Jcert Class 6 भाषा मंजरी Chapter 5 ऐसे-ऐसे Solutions

By: Team, Chandan Kr Verma
अध्याय - 5 : ऐसे-ऐसे
1. मोहन की माता जी की परेशानी का क्या कारण था?
उ. मोहन की माता जी की परेशानी का कारण यह था कि मोहन को अचानक पेट-दर्द हो रहा था और उसके कारण का पता नहीं चल पा रहा था।
2. वैद्य जी ने 'ऐसे-ऐसे' होने का क्या कारण बताया?
उ. वैद्य जी ने 'ऐसे-ऐसे' होने का कारण कब्ज बताया।
3. डॉक्टर साहब ने 'ऐसे-ऐसे' का मतलब क्या निकाला?
उ. डॉक्टर साहब ने 'ऐसे-ऐसे' का मतलब कब्ज और बदहजमी के कारण वायु का रुक जाना बताया।
4. 'ऐसे-ऐसे' लगने का वास्तविक कारण क्या था?
उ. मोहन के 'ऐसे-ऐसे' लगने का वास्तविक कारण महीने भर मौज करना और स्कूल के काम पर ध्यान न देना था जिसके फलस्वरूप स्कूल में डाँट पड़ने की संभावना थी।
5. मास्टर साहब ने मोहन को कैसे ठीक किया?
उ. मास्टर साहब ने मोहन की बीमारी को ठीक करने के लिए विद्यालय से दो दिनों की छुट्टी दी और कहा कि स्कूल का काम दो दिनों में पुरा कर ले। बीमारी भाग जाएगी।
6. माँ मोहन के 'ऐसे-ऐसे' कहने पर क्यों घबरा रही थी?
उ. माँ मोहन के ‘ऐसे-ऐसे' कहने पर इसलिए घबरा रही थी क्योंकि वह किसी बीमारी का नाम नहीं बता रहा था। बस पेट पर हाथ रखकर जोर-जोर से कराह रहा था। माँ मोहन की ऐसी हालत देखकर काँप उठी। वह 'ऐसे-ऐसे' कोई नई बीमारी समझ रही थी।
Sir pura answer nahi hai
ReplyDelete.