Jcert Class 7 भाषा मंजरी Chapter 7 कलम या कि तलवार Solutions

पाठ - 7 : कलम या कि तलवार

1. पाठ को ध्यान में रखते हुए बताइए कि आप कलम या तलवार किसे चुनना चाहेंगे? कारण सहित उत्तर दीजिए।
उ. कलम तथा तलवार दोनों की अपनी-अपनी विशेषताएँ हैं, लेकिन कलम की उपयोगिता तलवार से अधिक है क्योंकि तलवार तन की शक्ति का प्रतीक है, जबकि कलम की शक्ति मनुष्य के मन-मस्तिष्क को कांतिकारी विचारों से भर देती है।

2. कविता में कलम को महत्वपुर्ण बताने के पक्ष में क्या-क्या तर्क दिए गए हैं?
उ. कविता में कलम को महत्वपूर्ण बताते हुए कवि कहते हैं कि कलम भाव जगाती है, कलम इतिहास लिखती है और कलम क्रांतिकारी विचारों को जन्म देती है।

3. कविता में 'कलम और तलवार' शब्द का क्या आशय है?
उ. कविता में 'कलम' का अर्थ सकारात्मक विचारों से है और 'तलवार' का अर्थ तन की शक्ति से है।

4. 'विचारों के जलते अंगारे' का क्या भाव है?
उ. 'विचारों के जलते अंगारे' का भाव है, मन में क्रांतिकारी विचारों का जन्म होना जो हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए आवश्यक है।

5. अक्षर की तुलना चिंगारी से क्यों की गई है?
उ. वीरता से भरी कविताओं में ऐसे-ऐसे अक्षरों का प्रयोग किया जाता है, जो चिंगारी की तरह लोगों में क्रांति की ज्वाला को बढ़ा देती है। इसलिए अक्षर की तुलना चिंगारी से की गई है।

6. कैसे व्यक्ति को तलवार की आवश्यकता नहीं होती है?
उ. वैसे व्यक्ति को तलवार की आवश्यकता नहीं होती है जिनके पास कलम की ताकत होती है।

7. तलवार कब बहुत जरुरी हो जाती है?
उ. जहाँ हिंसक पशुओं को तथा हिंसक घटनाओं को शांत करता होता है, वहाँ तलवार बहुत जरूरी हो जाता है।

Comments