Jcert Class 6 भाषा मंजरी Chapter 8 बूढ़ा बैल और सियार Solutions

We need some donation to sustain this website in running condition. Please support us so that we can upgrade more features and can provide free education continuously.

By: Team, Chandan Kr Verma

अध्याय - 8: बूढ़ा बैल और सियार

1. जब बैल बूढ़ा हो गया तो उसका मालिक उसे जंगल में छोड़ आया।" क्या किसान को ऐसा करना चाहिए था? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दें।
उ. 'जब बैल बूढ़ा हो गया तो उसका मालिक उसे जंगल में छोड़ आया।" किसान को ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्योंकि उस बैल ने जीवन भर कड़ी मेहनत करके किसान को खेती करने में मदद की थी। उस पशु पर किसान को दया आनी चाहिए थी और जीवन भर उसका पालन-पोषण करना चाहिए था। साथ ही वह बैल बहुत समझदार भी था. वह किसान की किसी न किसी तरह मदद अवश्य करता रहता।

2. बैल ने गुफा को अपने लिए उपयुक्त क्यों समझा ?
उ. बैल ने गुफा को अपने लिए उपयुक्त इसलिए समझा क्योंकि गुफा के पास ही एक तालाब था। वहाँ ढेर सारी घास तथा जंगली पौधे भी थे बैल के लिए वहाँ रहने के साथ-साथ भोजन-पानी एवं सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था थी।

3. जंगल में बैल का सबसे घनिष्ठ कौन बन गया?
उ. जंगल में बैल का सबसे घनिष्ठ मित्र सियार बन गया।

4. शेर को अपनी तरफ आता देखकर भी बैल क्यों नहीं डरा?
उ. शेर को अपनी तरफ आता देखकर भी बैल इसलिए नहीं डरा क्योंकि उसे अपने गुणों की समझ थी. वह आत्म-विश्वासी और बुद्धिमान भी था। उसे अपनी समझदारी के बल पर शेर से बचने की पूरी उम्मीद थीं।

5. शेर को भगाने के लिए बैल ने क्या किया?
उ. शेर को भगाने के लिए बैल ने उसके नजदीक आते ही बिना घबराए आत्मविश्वास के साथ गुफा की ओर मुँह करके जोर से बोला कि अरी भाग्यवान तैयार रहो, आज हमारे बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा भोजन मिला है। एक शेर इसी तरफ आ रहा है। शोर मत करना, चुप रहना, नहीं तो वह भाग जाएगा। जैसे ही वह मेरे पास आएगा, मैं उसे अपने सींगों से मार डालूँगा। बैल की बात सुनकर शेर डर गया और वहीं से भाग खड़ा हुआ क्योंकि शेर ने समझा की वह उससे भी खतरनाक जानवर है।

6. सियार ने शेर को क्या समझाया ?
उ. सियार ने शेर को समझाया कि महाराज, जिससे आप डर रहे हैं वह कोई खतरनाक जानवर नहीं है बल्कि एक बैल है.. आपका शिकार। आप अपनी पूँछ मेरी पूँछ में बाँध लें। मैं आगे रहूँगा। यदि वह जानवर कोई नुकसान पहुंचाएगा तो पहले में सामना करूँगा।

7. बैल ने शेर को दूसरी बार कैसे भगाया?
उ. बैल ने दूसरी बार शेर और सियार को एक साथ आते देखा तो थोड़ा चितिंत हुआ लेकिन उसे अपने मित्र पर पूरा भरोसा था कि वह उसे नुकसान नहीं पहुँचाएगा और सियार को भी बैल की बुद्धिमानी पर भरोसा था। शेर के थोड़ा समीप आते ही बैल जोर से बोला कि ओ सियार! मैंने तो तुझे दो शेर लाने को कहा था और तू एक ही लेकर आ रहा है। इससे तो मेरे बच्चों का भी पेट नहीं भरेगा बैल की बात सुनकर शेर तेजी से उलटे पाँव भागने लगा।

Comments