Jcert Class 8 भाषा मंजरी Chapter 7 डायनः एक अंधविश्वास Solutions

अध्याय - 7 : डायनः एक अंधविश्वास

1. किन कारणों से बच्चे बूढी औरत से डरने लगे और वह भीख माँगने लगी?
उ. अपनी टेढी कमर, पके बाल, टूट चुके दाँत और चिपके हुए गाल के कारण वह बूढी औरत कृशकाय कंकाल की तरह दिखने लगी थी, इसलिए बच्चे उससे डरने लगे थे उसकी कमा टेढ़ी हो चुकी थी और अत्यंत कमजोर हो जाने के कारण वह काम करने से लाचार हो गई थी जिसके कारण वह भीख माँगने लगी।

2. गाँव के लोग अकेली औरत को डायन कहकर उसके साथ कैसा व्यवहार करते थे?
उ. गाँव के लोग उस अकेली औरत को डायन कहकर उसके साथ अछूतों-सा व्यवहार करते थे। अपने अंधविश्वास के कारण बूढ़ी औरत से लोग बचने का प्रयास करते थे। सामने पड़ जाने पर डर और दिखावे के लिए हाथ जोड़ते थे पर मन ही मन उसे अनेक दुर्घटनाओं और विपदाओं का कारण मानते थे।

3. पाठ के आधार पर बताइए कि संसार से डायन कुप्रथा दूर किया जा सकता है?
उ समाज से डायन जैसी कुप्रथा को दूर करने के लि अंधविश्वास को मिटाना होगा। हमें विवेकपूर्ण बनना होगा तथा ऐसी अकेली एवं लाचार औरत को माँ बहन की तरह सम्मान देना होगा। समाज में कानून एवं चिकित्साशास्त्र को आधार बनाकर जागृति फैलानी होगी कि डायन जैसी अवधारना निराधार है।

Comments

Popular Posts

Jcert Class 8 Daffodil Chapter 1a: The Naive Friends Solutions

Jcert Class 8 भाषा मंजरी Chapter 3 मित्रता Solutions

Jcert Class 8 भाषा मंजरी Chapter 8 अमरूद का पेड Solutions