Jcert Class 7 भाषा मंजरी Chapter 13 बीज Solutions
पाठ - 13 : बीज
1. पाठ के अनुसार बीज में क्या-क्या है?
उ. पाठ के अनुसार बीज में छिपे जड़, तना, डाल, पत्ती, फल और फूल हैं।
2. हम जब कोई बीज मिट्टी में डालते हैं तो उसका क्या परिणाम होता है?
उ. हम जब कोई बीज मिट्टी में डालते हैं तो वह सुषुप्तावस्था से जागकर अंकुर के रूप में फूट पड़ता है वही अंकुर बाद में विशाल वृक्ष के रूप में परिणत हो जाता है।
3. कवि ने बीज के लिए उसका प्रकाश उसके भीतर क्यों कहा है?
उ. कवि ने बीज के लिए उसका प्रकाश उसके भीतर इसलिए कहा है कि प्रकाश के बल पर ही पृथ्वी के ऊपर अंकुर के रूप में फूटकर पौधे के होता है। वह प्रकाश उसकी जीवन-शक्ति है जो किसी बीज के अंदर छिपी होती है और जल, वायु, मिट्टी और सूर्य के प्रकाश के बल पर संसार में प्रकट होती है।
4. आशय स्पष्ट कीजिए:-
'बंदी उसमें जीवन-अंकुर
जो तोड़ निखिल जग के बंधन-
पाने को है निज सत्व, मुक्ति !
चिर निद्रा से जग, बन चेतन !'
उ. प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि बीज में पौधे का अंकुर बंद रहता है जो संपूर्ण जग में बंधन को तोडकर अपने जीवनरूपी सत्य को प्राप्त करना चाहता है। इस सत्य की प्राप्ति के लिए उसे अपनी चिर निद्रा से जागना पड़ता है और बंधन से मुक्ति के फलस्वरूप वह अपना वास्तविक जीवन पौधे के रूप में प्राप्त करता है।
5. आपके विचार से बीज एक तुच्छ चीज है अथवा नहीं? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए।
उ. मेरे विचार से बीज एक तुच्छ चीज नहीं है क्योंकि तुच्छ वस्तु अति सामान्य वस्तु होता है जबकि बीज में तो अपार क्षमता होती है। एक छोटे से बीज से विशाल वृक्ष प्राप्त हो जाता है।
Fine
ReplyDelete