We need some donation to sustain this website in running condition. Please support us so that we can upgrade more features and can provide free education continuously. By: Team, Chandan Kr Verma अध्याय - 10 : झारखंड-सुषमा 1. झारखण्ड में कौन-कौन सी खनिज संपदाएँ ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं? उ. झारखण्ड में कोयला, लोहा, बॉक्साइट, अभरक, चूना पत्थर, ताँबा आदि खनिज संपदाएँ ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं। 2. बिरसा और सिदो-कान्हू जैसे महापुरुषों कों झारखण्ड अवतार क्यों कहा गया है? उ. बिरसा और सिदो-कान्हू जैसे महापुरुषों कों झारखण्ड अवतार इसलिए कहा गया है क्योंकि इनके द्वारा ही वास्तव में झारखंड को पहचान प्रदान की गई थी। 3. आपकी समझ में कवि ने ऐसा क्यों कहा है कि सरहुल, करमा, टुसू में हमारे घर मंदिर बन जाते हैं? उ. कवि का कहना है कि सरहुल, करमा, टुसू पर्व आदि में हमारे घर मंदिर बन जाते हैं। इसका कारण यह है कि जिस प्रकार प्रत्येक मंदिर में भगवान का निवास समझकर पूजा की जाती है, उसी प्रकार झारखंड के प्रत्येक घर में इन पर्वों में पूजा-पाठ, व्रत-उपवास आदि होते...